जीवनीपरक स्त्रोतों में महिला विदुषियों का प्रतिनिधित्व: शासकीय विश्वनाथ यादव स्नात्तकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय पुस्तकालय दुर्ग के संग्रह के सन्दर्भ में

Title
जीवनीपरक स्त्रोतों में महिला विदुषियों का प्रतिनिधित्व: शासकीय विश्वनाथ यादव स्नात्तकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय पुस्तकालय दुर्ग के संग्रह के सन्दर्भ में
Author(s)
Dr. Vinod Kumar Ahirwar
Issue Date
07-03-2014
Citation
-
Document Abstract
पुस्तकालय ज्ञान का खजाना होता है । यहां ज्ञान पुस्तकों के रूप में संग्रहीत होता है। पुस्तकालय के संग्रह में दो प्रकार के संग्रह होते हैं पहला पुस्तकों का संग्रह तथा दूसरा संदर्भ ग्रंथो का संग्रह । संदर्भ ग्रंथ सामान्य पुस्तकों से भिन्न होते है। इनमें दी गयी सूचनाओं का उपयोग उपयोगकर्ता लगातार अध्ययन करके प्राप्त नहीं करता । इनमें दी गयी सूचनाओं को संदर्भ के रूप में देखता है । संदर्भ ग्रंथों में जीवनीपरक संदर्भ स्रोतों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। प्रस्तुत शोध पत्र में जीवनीपरक स्रोतों में महिला विदुषियों के प्रतिनिधित्व की विवेचना चित्रांकन के संदर्भ में एवं वर्तमान स्थिति को प्रस्तुत किया गया है ।
Language
Hindi
Document Year
2014
Subject Name
Library & Information Science
Publisher Name
Social Research Foundation
Rights :
For this all rights reserved to author