Title
पढई तुुंहर दुआर पररयोजना, शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ िासन में उपलब्ध ई-सूचना सुंग्रहः विद्यालयीन शिक्षा एिुं महाविद्यालयीन शिक्षा के वििेष सुंदभभ में एक विश्लेषणात्मक अध्ययन
Author(s)
Dr. Vinod Kumar Ahirwar
Document Abstract
छत्तीसगढ राज्य मध्यप्रदेश से पृथक हुआ एक नवोददत राज्य है। यह तेजी से ववकास करने वाले नवोददत राज्यों में अग्रणी स्थान रखता है, एवं शशक्षा के क्षेत्र में भी यह राज्य ननरंतर तेजी से ववकास कर रहा है। राज्य में शशक्षा में अनेक बाधाओं एवं कदिनाईओं का सामना करना पडता हैं। यह राज्य नक्सली प्रभाववत होने के कारण बहुत बडी बाधा नक्सली प्रभाववत क्षेत्रों की शशक्षा को संचाशलत करने में होती है। इस राज्य का बहुत बडा दहस्सा दुगगम पहुच वाला होने से सम्पूणग शशक्षा प्रदान करने में बहुत अधधक कदिनाईओं का सामना करना पडता है। छत्तीसगढ राज्य की महत्वकांक्षी पररयोजना पढई तुंअर दुआर के माध्यम से शशक्षा में आने वाली इन कदिनाओं को दूर करने का प्रयास ककया जा रहा है। इस प्रयास में राज्य ककतना सफल हुआ एवं इस पररयोजना की साथगकता पर इस लेख में ववश्लेषण करने का प्रयास ककया गया है।
Subject Name
Library & Information Science
Publisher Name
Journal of Interdisciplinary Cycle ResearchVolume
Rights :
All Rights Reserve